Varanasi News: जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है। बीएसए अरविंद कुमार पाठक ने जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 18 जनवरी तक अवकाश का आदेश जारी किया है।
यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों पर लागू होगा। अवकाश के दौरान छात्रों को स्कूल आने की आवश्यकता नहीं होगी।
Varanasi News: शिक्षकों को रहना होगा उपस्थित
हालांकि, परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को अवकाश के दौरान विद्यालय में उपस्थित रहकर आधार, डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प, और अन्य विभागीय कार्यों को पूरा करना होगा।
भीषण ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य (Varanasi News) को प्राथमिकता दी गई है। मौसम में सुधार होने तक स्कूलों के संचालन पर नजर रखी जाएगी।
Comments 1