Varanasi News: कमिश्नरेट के सिगरा थाने की पुलिस ने ज्वेलरी शोरूम से गहने चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस प्रकरण में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके गिरोह के एक पुरुष साथी की तलाश जारी है। पुलिस ने महिलाओं के पास से 25 हजार रुपए नगद व एक एंड्राइड मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई में जुटी हुई है। गिरफ्तार महिलाओं का इतिहास खंगाला गया तो आरोपी पुष्पा यादव पर आठ मुकदमे तथा माया चंदन पर तीन मुकदमे सामने आए हैं। जबकि अन्य मुकदमों की जांच चल रही है। इन पर दर्ज सभी मुकदमे यूपी के विभिन्न जिलों के थाने में हैं। इसका खुलासा एसीपी चेतगंज नीतू ने किया।
Varanasi: 2 लाख 60 हजार रुपए बताई गई कीमत
ज्वेलरी शॉप [Varanasi News] में चोरी को लेकर बीते 2 जनवरी 2024 को मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें एक ज्वेलरी शॉप से 2 महिलाएं और 1 पुरुष ने शोरुम में जाकर 4 सोने की कंगन चोरी की थी। तीनों आरोपी ज्वेलरी शो रूम में कस्टमर बनकर गए और चूड़ियाँ दिखाने को बोला। चूड़ियाँ देखने के दौरान ही आरोपियों ने शॉप के स्टाफ को भ्रमित करके गहने चोरी कर लिया। चूड़ियों का वजन लगभग 40.5 ग्राम व इसकी कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए बताई गई। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से इस प्रकरण की जांच पड़ताल में लगी हुई थी। पुलिस की जांच में महिलाओं के कानपुर के होने की बात सामने आई।
पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि इनका गैंग काफी समय से इन घटनाओं को अंजाम दे रहा था। कानपुर, इटावा, औरैया और प्रयागराज इन्होंने अपनी चोरी के लिए मुख्य रूप से चिन्हित कर रखा था। इनके गैंग के एक और सदस्य की पुलिस तलाश कर रही है।