Varanasi News: कमिश्नरेट पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में नशा तस्करी पर बड़ा प्रहार किया गया है। शुक्रवार देर रात रोहनिया थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने लगभग एक कुंतल अवैध गांजा पकड़ा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। इस दौरान बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला एक तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा।
Varanasi News: मुखबिरों से मिली सूचना के बाद हुई कार्रवाई
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शिवपुर अस्पताल के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान संजय कुमार दुबे पुत्र स्व. शेषनाथ दुबे निवासी ग्राम हरदोही, थाना रामनगर, जिला रोहतास (बिहार) को दबोचा गया। आरोपी के पास से 97.976 किलोग्राम गांजा, एक डीसीएम वाहन (नंबर WB 11E 2986), नकद 1480 रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि उससे पूछताछ कर तस्करी (Varanasi News) में शामिल अन्य सहयोगियों और पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इस गिरोह के और सदस्यों का पर्दाफाश किया जाएगा।
इस कार्रवाई में रोहनिया थाने (Varanasi News) से प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उपनिरीक्षक विशाल कुमार सिंह, धर्मेंद्र राजपूत, भरत कुमार चौधरी, दिनेश सिंह, हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव और अवनीश कुमार राय शामिल थे। वहीं, एसओजी टीम की अगुवाई प्रभारी गौरव सिंह ने की, जिनके साथ हेड कांस्टेबल ब्रह्मदेव सिंह, चंद्रभान यादव और प्रमोद सिंह भी मौजूद रहे।