Varanasi News: जैतपुरा थाना क्षेत्र के बगवानाला मोहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 32 वर्षीय बाबू सोनकर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मिर्जामुराद का निवासी था।
Varanasi News: देर तक न उठने पर परिजनों ने खटखटाया दरवाजा
मामला मंगलवार सुबह का है जब बाबू के परिजनों ने देखा कि वह देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। रोज की तरह घर पर रात में सोने के बाद जब सुबह दरवाजा नहीं खुला, तो परिवार वालों को चिंता हुई। दरवाजा खोलते ही अंदर का दृश्य देखकर परिजन (Varanasi News) सन्न रह गए। बाबू छत से रस्सी के सहारे लटका हुआ था।
घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। चूंकि बगवानाला मोहल्ला जैतपुरा और लालपुर-पांडेयपुर थानों की सीमा पर है, इसलिए दोनों थानों की पुलिस (Varanasi News) मौके पर पहुंची। जांच के बाद जैतपुरा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और बाबू के व्यवहार, मानसिक स्थिति और बीते दिनों की गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।