Varanasi News: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वाराणसी स्थित 39 जीटीसी परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें, कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। परिसर स्थित वॉर मेमोरियल पर पूर्व सैनिकों और जवानों ने ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता के नेतृत्व में पुष्प अर्पित कर देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया।


Varanasi News: 39 जीटीसी में पूर्व सैनिकों का सम्मान
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों और वर्तमान सैनिकों ने एकजुट होकर उन अमर वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में दुर्गम पहाड़ियों पर भारत की आन-बान-शान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।


इस अवसर पर ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता ने सभी पूर्व सैनिकों का सम्मान करते हुए कहा, “कारगिल विजय दिवस न सिर्फ हमारी सेना के शौर्य को याद करने का दिन है, बल्कि यह दिन हमें यह भी याद दिलाता है कि कैसे विषम परिस्थितियों (Varanasi News) में हमारे जवानों ने अदम्य साहस के साथ दुश्मनों का मुकाबला किया। हम उन शहीदों के भी ऋणी हैं, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए।”


कार्यक्रम (Varanasi News) में मौजूद कारगिल युद्ध के वीर योद्धा अजय कुमार ने भी भावुक होते हुए युद्ध के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “कारगिल की लड़ाई सिर्फ हथियारों की नहीं, हौसलों की भी थी। देशभक्ति की भावना ने हमें 21 हजार फीट की ऊंचाई पर भी दुश्मनों को पीछे हटाने की ताकत दी।” समारोह के दौरान मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और देशभक्ति गीतों की गूंज से परिसर गूंज उठा। जवानों ने सलामी देकर शहीदों को सैन्य सम्मान भी प्रदान किया।