varanasi: माघ मेला 2026 और प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को देखते हुए वाराणसी पुलिस-प्रशासन ने सख्त यातायात व्यवस्था लागू की है। भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक के मार्ग को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है।

पुलिस (varanasi) आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। खास बात यह है कि इस दौरान वीआईपी प्रोटोकॉल पर भी रोक लगाई गई है। वीवीआईपी, वीआईपी, सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस और प्रशासनिक वाहनों को भी इस मार्ग से गुजरने की अनुमति नहीं होगी। काशी विश्वनाथ (varanasi) धाम की ओर जाने वाली वीआईपी गाड़ियां भी अब इस रूट से नहीं जा सकेंगी।

varanasi:गर्भवती महिलाएं के लिए विशेष सुविधाएं
वहीं दिव्यांगजन, गर्भवती महिलाएं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा के तहत गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा यातायात पुलिस (varanasi) ने वैकल्पिक मार्गों पर सुचारु आवागमन के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की है। क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है और जरूरत के अनुसार व्यवस्था में बदलाव भी किया जा सकता है।
मैदागिन और गोदौलिया (varanasi) दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। केवल पैदल आवागमन की अनुमति दी गई है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से दर्शन कर सकें। प्रशासन की ओर से व्यापारियों को दोपहिया वाहनों के संचालन में सीमित छूट दी गई है।

