Varanasi Nomination: लोकसभा चुनाव के नामांकन के पहले दिन लगभग 50 लोगों ने पर्चे खरीदे। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को पर्चे खरीदने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं।
पर्चा खरीदने वालों में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय, बसपा के अतहर जमाल लारी और पीडीएम प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव के साथ ही दर्जनों लोगों ने पर्चा खरीदा। लोगों ने लाइन में लगकर पर्चे खरीदे।

नामांकन के प्रथम दिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। पुलिस के ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। सीसीटीवी के जरिए भी पुलिस नामांकन स्थल की सुरक्षा पर नजर बनाए हुए है। नामांकन को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है।

Varanasi Nomination: तीसरी बार भी मोदी हैं लोकसभा प्रत्याशी
बता दें कि कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रायफल क्लब में नामांकन के लिए पीएम मोदी समेत कई दिग्गज आएंगे। इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। वहीं देश की सबसे हॉट सीट पर पर्चा दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों की लाइन लगी हुई है।