Varanasi Nomination: देश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट वाराणसी में लोकसभा चुनाव के नामांकन के चुठे दिन बहुजन समाज पार्टी {BSP} के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी ने नामांकन किया। जब वह नामांकन स्थल पहुंचे तो वहां उनके समर्थकों व प्रशंसकों की भारी भीड़ नजर आई। वहीं बसपा उम्मीदवार अतहर जमाल लारी ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए अंदर प्रवेश किया और अपना नामांकन [Varanasi Nomination] दाखिल किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं व सहयोगियों ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की। सभी लोगों में बेहद हर्षोल्लाह नजर आया।
Varanasi Nomination: देश में मुद्दे एक नहीं हजारों है- लारी
इस मौके पर अतहर जमाल लारी ने मीडिया से बातचीत भी की। मीडिया से बातचीत में अतहर जमाल लारी ने कहा कि वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव [Varanasi Nomination] लड़ रहा हूं। एक मुद्दा नहीं हजारों है, जिसपर बसपा काम करेगी। महंगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक, लोकतंत्र की हत्या, संविधान खतरे में हैं, गरीबों को रोजी-रोटी नहीं मिल रही, बुनकर परेशान है ऐसे हजारों मुद्दे हैं। कांग्रेस सरकार ने भी बुनकरों को धोखा दिया और बीजेपी ने भी बुनकरों को धोखा दिया है।
Comments 1