Varanasi: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने सांसद और विधायक निधि के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कड़ी कार्रवाई की। बैठक में अनुपस्थित रहने पर सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी और अधूरे कार्यों को समय पर पूरा न करने तथा दूसरी किस्त की मांग में देरी को लेकर आरईएस के एक्सईएन पंकज राय को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। सीडीओ के सख्त रवैये से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
सीडीओ ने आरईएस एक्सईएन को निर्देश दिया कि सांसद और विधायक निधि से संबंधित सभी अपूर्ण कार्यों को 15 जनवरी तक हर हाल में पूरा कराएं। साथ ही कार्यदायी विभागों को यह भी हिदायत दी गई कि जिन परियोजनाओं की प्रथम किस्त पहले ही जारी हो चुकी है और जिनका कार्य पूरा हो चुका है, उनकी दूसरी किस्त की मांग एक सप्ताह के भीतर अवश्य करें।
Varanasi: प्रमाणपत्र न देने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश
सीडीओ ने सख्ती से कहा कि जिन विभागों ने दूसरी किस्त का उपभोग करते हुए कार्यपूर्ति प्रमाणपत्र अब तक उपलब्ध नहीं कराया है, उन्हें 30 दिसंबर तक कार्य का हस्तांतरण सुनिश्चित कर प्रमाणपत्र कार्यालय में जमा करना होगा। समय सीमा के उल्लंघन पर संबंधित अधिकारियों (Varanasi) पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
बैठक में सीडीओ का कड़ा रुख देखकर सभी विभागों के अधिकारियों को अपने लंबित कार्य समय पर निपटाने की चेतावनी दी गई। सांसद और विधायक निधि के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त (Varanasi) न करने का संदेश स्पष्ट किया गया।