Varanasi: एंटी करप्शन टीम ने चेतगंज इलाके में वाणिज्य कर विभाग के अमीन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी ने फ्रीज खाता चालू करवाने के बदले 10,000 रुपए की मांग की थी, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोचा।
इस मामले में भेलूपुर थाना अंतर्गत सुदामापुर महमूरगंज के निवासी हिमांशु राय ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वाणिज्य कर विभाग के संपत्ति संग्रह अमीन (बाबू) ने उनसे रिश्वत की मांग की। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम तुरंत सक्रिय हुई और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
Varanasi: दफ्तर से ही गिरफ्तार हुआ आरोपी
गिरफ्तार सिकंदर कुमार सोनकर, मिर्जापुर जनपद का निवासी है। पुलिस ने उसे दफ्तर से ही गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एंटी करप्शन टीम आरोपी के खिलाफ कैंट थाने में विधिक कार्यवाही कर रही है।