Varanasi: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर काशी की पावन धरती पर मां दुर्गा की भक्ति और नारी शक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। पुलिस लाइन, वाराणसी में मिशन शक्ति के तहत 501 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी एक साथ मौजूद रहे और मातृ शक्ति के प्रति सम्मान का संदेश दिया।

कार्यक्रम में राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना ने स्वयं कन्याओं के पांव पखारकर उनका पूजन किया। इस दौरान वातावरण भक्ति गीतों और जयकारों से गूंज उठा।

Varanasi: महिलाओं को किया गया सम्मानित
राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा— “आज मातृ शक्ति की उपासना का पावन दिन है। मिशन शक्ति (Varanasi) के तहत नारी की सुरक्षा, स्वाभिमान और सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में यह भव्य आयोजन पूरे प्रदेश में हो रहा है। भारत वह देश है, जो अपनी धरती, गाय और तुलसी को माता कहता है। कन्या पूजन के माध्यम से हम मातृ शक्ति की आराधना कर रहे हैं।”


मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। वाराणसी (Varanasi) पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आज 501 कन्याओं का पूजन किया गया और हमने उन महिलाओं को सम्मानित किया, जिन्होंने समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया और अपराधियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि “दुर्गा पंडालों पर सादी वर्दी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और शिकायत काउंटर की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

डॉ मोहिनी झवर ने बताया कि अष्टमी के दिन 501 कन्याओं का पूजन किया गया। ये बच्चियां मां दुर्गा और रानी लक्ष्मीबाई का स्वरूप हैं। यह आयोजन समाज में नारी सम्मान का बड़ा संदेश देगा।इसके साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और साहसिक महिला पुलिस (Varanasi) कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।

