काशी विश्वनाथ (Varanasi) धाम में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। सुगम दर्शन और बेहतर भीड़ प्रबंधन के उद्देश्य से महाशिवरात्रि तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह व्यवस्था 15 और 16 फरवरी समेत आगामी दिनों में लागू रहेगी। मंदिर प्रशासन के अनुसार, श्रद्धालुओं की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है, ऐसे में ऑनलाइन बुकिंग जारी रहने से भीड़ नियंत्रण में दिक्कतें आ रही थीं। हालांकि, त्योहारों को छोड़कर अन्य दिनों के लिए श्रद्धालु मंदिर परिसर में बने काउंटरों से ऑफलाइन टिकट प्राप्त कर सकेंगे।
Varanasi:16 दिनों में 50 लाख श्रद्धालुओं ने किया बाबा का दर्शन
अधिकारियों ने बताया कि इस समय काशी विश्वनाथ धाम में प्रतिदिन औसतन तीन लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष के पहले 16 दिनों में ही करीब 50 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक है। मौनी अमावस्या स्नान के बाद भीड़ में और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। सामान्य दर्शन के साथ-साथ विशेष दर्शन (Varanasi) की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी। विशेष दर्शन के लिए श्रद्धालु 300 रुपये का टिकट मंदिर के काउंटर से प्राप्त कर सकेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए मंदिर परिसर (Varanasi) और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है, पर्याप्त संख्या में पुलिस और सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं, वहीं प्रवेश और निकास मार्गों पर अतिरिक्त बैरिकेडिंग भी की गई है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालु धैर्य बनाए रखें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि सभी को सुचारू और सुरक्षित दर्शन मिल सके।

