Varanasi: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के नाम पर आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम मंगलवार रात विवादों में घिर गया। नदेसर के होटल डी-पेरिस में होने वाले इस आयोजन को पुलिस ने अनुमति के अभाव में रद्द कर दिया, जिसके बाद शहर में हंगामा मच गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आयोजकों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों (varanasi) से हजारों टिकट बेचे थे, जबकि कार्यक्रम स्थल पर केवल 3,000-4,000 लोगों के लिए व्यवस्था थी। जांच में पता चला कि आयोजकों ने न तो प्रशासन से अनुमति ली थी और न ही कलाकारों से कोई औपचारिक सहमति हासिल की थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
कैंट थाना कमिश्नरेट ने आयोजकों को धारा 168 बीएनएसएस के तहत नोटिस जारी किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया और आयोजन स्थल को खाली कराया। अधिकारियों का कहना है कि बिना अनुमति आयोजन से यातायात और कानून-व्यवस्था पर गंभीर खतरा हो सकता था।
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
टिकट खरीदने वाले दर्शकों में रोष व्याप्त है। आयोजकों पर धोखाधड़ी के आरोप में महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी, अनिल साहू और होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Varanasi: “पाई-पाई लौटाई जाएगी”
एसीपी कैंट (varanasi) नितिन तनेजा ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “टिकट खरीदने वालों का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। धोखेबाजों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
घटना ने वाराणसी (varanasi) में पवन सिंह की लोकप्रियता को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा। यह घटना बड़े आयोजनों में अनुमति और सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करती है।

