Varanasi: चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथी बारी गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। गांव के टोल प्लाजा के पास स्थित आम के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटकता देखा गया, जिसकी पहचान 20वीं बटालियन पीएसी आजमगढ़ में तैनात मुख्य आरक्षी सुरेश यादव (50) के रूप में हुई।
Varanasi: छुटी पर घर आया था जवान
मृतक सुरेश यादव कैथी गांव के निवासी थे और हाल ही में 6 जुलाई को छुट्टी पर घर आए थे। परिजनों के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने अज्ञात कारणों से आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना (Varanasi) की सूचना मिलते ही चौबेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फील्ड यूनिट को सूचित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर स्थित मृत परीक्षण गृह भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है। सुरेश यादव लंबे समय से पीएसी में सेवाएं दे रहे थे और वर्तमान में आजमगढ़ में तैनात थे। वे पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उनके परिवार (Varanasi) में पत्नी के अलावा तीन बेटियां और एक बेटा है। इस घटना ने न केवल परिवार को गहरा आघात दिया है, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर है।