Varanasi: अस्सी घाट पर सुबह सुबह एक हादसा होते-होते बच गया। गंगा स्नान करने के लिए अस्सी घाट पहुंचे एक परिवार के 2 किशोर स्नान करते-करते गहरे पानी मे चले गए। उन्हें बचाने उतरे उसी परिवार के 2 पुरूष और 2 महिलाएं आगे बढ़ी और वह भी डूबने लगी।
Varanasi: परिवार के सभी 6 लोगों को सकुशल बचाया
चीख पुकार सुन मौके पर डयूटी पर तैनात जल पुलिस कर्मी मनोज साहू तुंरत पानी मे कूदे और उनके साथ घाट पर पूजापाठ कराने वाले संजीत दुबे, मल्लाह छन्नर साहनी और महेश यादव (Varanasi) ने भी पानी मे छलांग लगा दी। इन चारों ने डूब रहे सभी 6 लोगो को सकुशल बाहर निकाला और एक बड़ी घटना होने से बचाई।
बता दें कि सासाराम बिहार का रहने वाला एक परिवार घूमने के लिए वाराणसी आया और यहाँ आकर परिवार के सभी लोग अस्सी घाट (Varanasi) गये। वहीं गंगा स्नान के दौरान यह घटना घाटी लेकिन जल पुलिसकर्मी और अन्य लोगों की सक्रियता से सभी की जान बच गई और सब लोग सुरक्षित हैं।