Varanasi: इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो करोड़ गरीब परिवारों को लाभ देने की योजना है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने शनिवार को कमिश्नरी सभागार में पत्रकारों को यह जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर एक व्यापक सर्वेक्षण कराया जा रहा है। इस सर्वे के माध्यम से जिन लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल सका, उन्हें अब इस अवसर पर शामिल किया जाएगा। इसके लिए जन प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं ताकि इस योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा सके।
उन्होंने बताया कि पिछले सर्वे 2018 के आधार पर अब तक लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ मिला है। इस बार के सर्वे में जिन लोगों का नाम छूट गया या जो शामिल नहीं हो पाए, उन्हें इस बार योजना का लाभ दिया जाएगा। ऐसे में जो लोग अभी तक योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं, वे तुरंत सर्वे में अपना नाम दर्ज कराएं ताकि उन्हें समय पर लाभ मिल सके।
Varanasi: ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान के माध्यम से चल रहा सर्वे
सीडीओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रक्रिया को ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की सहायता से पूरा किया जा रहा है। इसलिए ग्रामीण निवासी भी इस सर्वे में शामिल होकर अपने नाम को पंजीकृत कराएं।

