Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मेहंदीगंज स्थित प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।
सभा स्थल का निरीक्षण और दिशा-निर्देश
मंडलायुक्त ने सभा स्थल पर स्टेज, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, जर्मन हैंगर, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सभा स्थल पर मजबूत बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने पूरे क्षेत्र की साफ-सफाई सुनिश्चित करने और अंडरपास पर लगे पोस्टरों को हटाने तथा दीवारों पर पेंटिंग कराने का भी आदेश दिया।

Varanasi: प्रशासन अलर्ट मोड में, किसानों ने तेज की कटाई
प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को सक्रिय कर दिया गया है। सभा स्थल के आसपास किसानों द्वारा गेहूं की कटाई भी तेज कर दी गई है ताकि जगह को व्यवस्थित किया जा सके और सभा स्थल को सुचारू रूप से तैयार किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह समेत लोक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सभी तैयारियों को पूरी तरह दुरुस्त करने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है।