Varanasi: स्वतंत्रता दिवस को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस ने थानावार तरीके से क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की।

आजादी महोत्सव की पूर्व संध्या पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की चेकिंग की। इस दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित शहर के तमाम संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ़ोर्स के साथ चेकिंग की गई। पुलिस ने संदिग्ध दिख रहे लोगों को हिदायत देकर छोड़ा।

Varanasi: पुलिस ने डॉक स्क्वायड, बम डिस्पोजल दस्ते के साथ चलाया अभियान
वाराणसी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर डॉक स्क्वायड, बम डिस्पोजल दस्ते के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में लोगों के बैग आदि की तलाशी ली गई। संदिग्ध नजर आ रहे लोगों से पूछताछ की गई। सड़क पर बिना नंबर प्लेट के वाहनों को सीज किया गया। इसके साथ ही आमजनों से अपील की गई कि किसी भी प्रकार के बहकावे में ना पड़ें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

पुलिस के आला अधिकारी रेलवे स्टेशन के आसपास के होटलों पर भी धमके। इस दौरान वहां के स्टाफ व यात्रियों की जानकारी लेते हुए रजिस्टर आदि चेक किए गये। होटल संचालकों से हर दम अलर्ट रहने व पुलिस से सामंजस्य बनाए रखने को कहा।