Varanasi Police Alert on Festival: दुर्गा पूजा के दौरान वाराणसी शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्त इंतजाम किए हैं। डीसीपी काशी ज़ोन, गौरव बंसवाल ने बताया कि शहर के सभी दुर्गा पंडालों पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात की गई है।
डीसीपी ने बताया कि जेबकतरे और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की पहचान कर उन पर खास नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही भरत मिलाप (नाटी इमली) के आयोजन के लिए सभी सुरक्षा तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार निगरानी कर रही Varanasi Police
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को तुरंत रोका जा सके। डीसीपी ने कहा कि जिन लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड है, उनकी गहनता से जांच-पड़ताल हो रही है और वे पुलिस की कड़ी निगरानी में हैं।
अधिक भीड़ वाले इलाकों में छोटे-मोटे अपराधों को रोकने के लिए एंटी-रोमियो टीमों को सक्रिय किया गया है। मिशन शक्ति अभियान के तहत साइबर अपराध और एसिड की अवैध बिक्री को रोकने के लिए भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।
डीसीपी बंसवाल ने जनता से अपील की है कि किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार होने की स्थिति में तुरंत 1090 पर कॉल करें, ताकि तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।