Varanasi: मोहर्रम और ताजिया जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क और मुस्तैद है। त्योहार के मद्देनज़र सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने स्पष्ट किया कि इस बार किसी भी नई परंपरा या मार्ग परिवर्तन की इजाजत नहीं दी जाएगी।


ड्रोन कैमरों रही जाएगी नजर
पुलिस ने सभी जुलूस मार्गों की मैपिंग ड्रोन कैमरों और सर्विलांस सिस्टम से करवाई है, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और पूरी व्यवस्था पर अधिकारियों की नजर बनी हुई है।


Varanasi: पीस कमेटी से संवाद कर शांति की अपील
शहरभर में पीस कमेटियों के साथ संवाद कर सभी धर्मों और समुदायों से त्योहार को पारंपरिक और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई है। अराजक तत्वों की पहचान कर पहले से ही उन पर निगरानी रखी जा रही है और कुछ के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है।

अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने कहा है कि किसी भी तरह की अफवाह, उकसावे या कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। त्योहार सभी का है, इसे परंपरा और भाईचारे के साथ मनाएं और प्रशासन को पूरा सहयोग दें।