Varanasi:लंका थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से चार गोवंश बरामद किए गए, जिन्हें बिहार ले जाकर अवैध रूप से काटे जाने की योजना थी।
जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक (Varanasi) लंका अपने दल-बल और चौकी प्रभारी रमना के साथ लौटू वीर अंडरपास के पास ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी प्रयागराज की ओर से आ रही एक संदिग्ध पिकअप वैन पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से सर्विस लेन की ओर भागने लगी।
पुलिस ने वाहन का पीछा किया, लेकिन आगे रास्ता बंद मिलने पर उसमें सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस (Varanasi) पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक तस्कर विपिन कुमार शर्मा (23 वर्ष), निवासी गिडिहुली, थाना सुजानगंज, जौनपुर, के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। वहीं दूसरा आरोपी अमर कुमार यादव (13 वर्ष), निवासी बनगांव तरहती चेरापुर, थाना मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर, को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

Varanasi चार गोवंश बरामद
पुलिस (Varanasi) ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से एक बैल और तीन गायें (कुल चार गोवंश) बरामद हुईं। जांच में सामने आया कि आरोपी इन गोवंशों को **बिहार ले जाकर अवैध वध करने की फिराक में थे। बरामद गोवंशों को पुलिस ने कब्जे में लेकर सुरक्षित गौशाला में भिजवाया।
गोली लगने से घायल आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

एडीसीपी श्रवण टी. ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत की गई यह कार्रवाई पुलिस की बड़ी सफलता है। इसका उद्देश्य अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करना और गोवंश तस्करी पर पूर्ण रोक लगाना है।
उन्होंने बताया कि फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और गिरोह के आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।

