Varanasi Crime: वाराणसी कमिश्नरेट के लंका थाने की पुलिस ने 25 हजार के ईनामिया गौ-तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से 0.12 बोर का तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा ने इसका खुलासा किया।
गिरफ्तार अभियुक्त चांद बाबू कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह बीते 3 वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट व संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने उसे सैयदराजा से डीसीएम वाहन लेकर कौशांबी जाते समय विश्वसुंदरी पुल के पास से दबिश देकर गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर यूपी के विभिन्न थानों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
Varanasi: आरोपी के खिलाफ यूपी में कई मुकदमे दर्ज
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसके खिलाफ कौशाम्बी में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। बताया कि वह असलहे के दम पर गौ तस्करी करता है। असलहा उसने अपनी सुरक्षा के लिए रखा हुआ है। असलहा रखकर अपराध करते समय उसे कोई रोकता टोकता नहीं है। इससे उसे आसानी होती है और वह एक जगह से दूसरे जगह पहुंच जाता है। जिससे उसकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।