Varanasi: लंका थाना क्षेत्र की संकट मोचन पुलिस चौकी में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। वीडियो में चौकी प्रभारी नवीन चतुर्वेदी युवक के बाल पकड़कर लाठी से मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद डीसीपी काशी गौरव बंशवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी को जांच सौंपी है। साथ ही, आरोपी चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
छात्रों के दो गुटों में हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक, यह मामला करीब दस दिन पुराना है। दो दिन पहले नरिया स्थित मारुति गेस्ट हाउस के पास चंदौली जिले के रहने वाले कुछ छात्र आपस में भिड़ गए थे। इस मारपीट की सूचना पर संकट मोचन चौकी प्रभारी नवीन चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और दोनों गुटों के छात्रों को पुलिस चौकी ले आए।
युवक को दी गई थर्ड डिग्री, वीडियो हुआ वायरल
आरोप है कि पूछताछ के दौरान चौकी प्रभारी ने एक युवक को लाठी से पीटा और गाली-गलौज की। इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में चौकी प्रभारी का आक्रामक रवैया और मारपीट की तस्वीरें साफ नजर आ रही हैं।
Varanasi: बिना कानूनी कार्रवाई छोड़े गए छात्र
इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि कड़ी पूछताछ और पिटाई के बावजूद चौकी प्रभारी ने किसी भी छात्र पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि दोनों पक्षों से पैसे लेकर मामला रफा-दफा कर दिया गया और छात्रों को बिना किसी औपचारिक कार्रवाई के छोड़ दिया गया।
Highlights
आरोपी दरोगा ने दी सफाई
इस पूरे प्रकरण पर चौकी प्रभारी नवीन चतुर्वेदी का कहना है कि चौकी में लाने के बाद भी छात्र आपस में झगड़ने लगे थे, जिसके चलते उन्हें बल प्रयोग करना पड़ा। हालांकि, डीसीपी गौरव बंशवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। अब पुलिस प्रशासन इस घटना की तह तक जाने और दोषियों पर उचित कार्रवाई करने में जुट गया है।