Varanasi: वाराणसी कमिश्नरेट के लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार आधी रात मुठभेड़ में विभिन्न स्थानों से चोरी करने वाले 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बाल अपचारी हैं। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा 315 बोर का, एक जिंदा कारतूस, 2,99,500 रुपए नगद सोने और चांदी के लाखों रुपए के गहने, एक कैमरा, एक टीवी, एक लैपटॉप, व घटना में प्रयुक्त एक ऑटो बरामद किया है। इसका खुलासा एडीसीपी टी सरवणन व डीसीपी वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा ने शनिवार को किया। पुलिस इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
पुलिस ने मुठभेड़ में सारनाथ थाना अंतर्गत भोला बस्ती में रहने वाले कृष्णा पटेल, लालपुर पांडेयपुर थाना अंतर्गत संजय नगर कॉलोनी के रहने वाले विकास उर्फ गोलू राजभर व दो बाल अपचारियों को रात करीब ढाई बजे ऐढे बेलवरिया के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
उनके पास से एक तमंचा, दो कारतूस 2,99,500 रुपए नगद, 16 चांदी के सिक्के, सोने का एक जोड़ी कान का टप्स, 4 जोड़ी चांदी का पायल, दो सोने की मंगलसूत्र, दो चांदी के नोट, एक चांदी की करधनी, एक सोने की अंगूठी, एक ओनिडा कंपनी का टीवी, एक लैपटॉप, व घटना में प्रयुक्त एक ऑटो बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास लंबा है। उनके खिलाफ सारनाथ, लालपुर पांडेयपुर में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
Varanasi: जज व पुलिस अधिकारी के घर से की थी चोरी
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने शहर के विभिन्न स्थानों से जेवरात व रुपए चोरी करने की बात स्वीकार की है। बताया कि उन चारों ने शहर के तीन जगह से चोरी किया है। शंकरपुरम कॉलोनी में एक जज के मकान में से कुछ जेवरात व 25 हजार रुपए चोरी किया था। जिसमें से कुछ जेवरात इन लोगों ने रिंग रोड पर राहगीरों के हाथ बेच दिया। बाकी बचे हुए जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिए। सामान को बेचने में लोगों को 2 लाख 45 हजार 500 रुपए मिले हैं। यानी इन लोगों के पास कुल 2 लाख 69 हजार 500 रुपए हुए।
दूसरी चोरी इन लोगों ने हैप्पी मॉडल स्कूल के पास एक पुलिस अधिकारी के घर में की। जिसमें से कुछ जेवरात इन लोगों ने बेच दिया और शान और शौकत में रुपए खर्च कर दिए। बचे हुए चांदी के चार सिक्के और 25 हजार रुपए पुलिस ने बरामद किए। तीसरी जगह इन लोगों ने अकथा चौराहे के पास एक गिट्टी, बालू की दुकान में चोरी किया। जिसमें एक ओनिडा की टीवी, एक लैपटॉप तथा कुछ रुपए मिले।जो शान और शौकत में खर्च हुए। बचे 5 हजार रुपए जो पुलिस ने बरामद किए, इसी चोरी के थे।
इन चारों के पास से एक लोहे का सिब्बल भी बरामद हुआ है। जो चोरी करने के लिए ताला व सिटकनी तोड़ने के काम आता है। यह सभी चोरी कर सामान ले जाने में टेंपो का ही इस्तेमाल करते थे।