वाराणसी (Varanasi) के लंका थाना क्षेत्र में शनिवार शाम लौटूबीर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत हुई। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
लंका पुलिस लौटूबीर क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट की लाल रंग की बाइक आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार नहीं रुका और भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे रोका तो बदमाश ने सर्विस लेन पर उतरकर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
मुठभेड़ में पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह बाइक समेत गिर पड़ा। पुलिस ने मौके पर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी विनय यादव के रूप में हुई।

पुलिस ने बदमाश के पास से एक रेसर बाइक और देशी तमंचा बरामद किया। घायल बदमाश को तुरंत बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया।
Varanasi: पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का लिया जायजा
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन का काम शुरू किया गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ जारी है। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने कहा कि पुलिस बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने अब तक किन-किन अपराधों को अंजाम दिया है।
Comments 1