Varanasi: चोलापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध स्मैक तस्करी में संलिप्त एक पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया है। खास बात यह है कि गैंग सरगना के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी और परिवार ने इस धंधे को संभाल रखा था। पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को दबोच लिया।
Varanasi: 16 लाख नगद और 56 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भोला यादव उर्फ राकेश यादव, इंद्रजीत सिंह और 41 वर्षीय महिला के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 56.40 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540 रुपये नकद, तौलने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन और तस्करी में इस्तेमाल होने वाला एक ऑटो बरामद किया।

पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन और एसीपी सारनाथ के नेतृत्व में चोलापुर पुलिस (varanasi) टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। बताया गया कि आरोपी लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय थे और स्मैक की सप्लाई गुपचुप तरीके से करते थे।
गौरतलब है कि गैंग के सरगना राजेश को दो महीने पहले पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके बाद उसके परिवार के लोग ही इस नेटवर्क को चला रहे थे। पुलिस को आशंका है कि इस गैंग की जड़ें वाराणसी के बाहर तक फैली हो सकती हैं। फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।