Varanasi Police: वाराणसी कमिश्नरेट में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में कई पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए जाने हैं। इसी क्रम में वाराणसी कमिश्नरेट में दो थाना प्रभारियों का ट्रांसफर गैर जनपद के लिए किया गया।
लंबे समय से बनारस में कार्यरत रहे जैतपुरा थाना प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी गैर जनपद भेजा गया। उनके जगह गैर जनपद से आए इंस्पेक्टर राजकुमार को जैतपुरा थाने का प्रभारी बनाया गया।
वहीं कैंट थाना प्रभारी रहे दुर्गेश मिश्र को भी गैर जनपद भेजा गया। उनके स्थान पर गैर जनपद से आए इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा को कैंट थाना प्रभारी बनाया गया।

Varanasi Police: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हो रहे ट्रांसफर
बता दें कि वाराणसी में अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों का लोकसभा चुनाव से पहले गैर जनपद के लिए ट्रांसफर होना है। वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में भी ड्यूटी कर चुके पुलिसकर्मियों का भी तबादला होना है।