Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर धाम में सुरक्षा व्यवस्था के तहत निरीक्षण के बाद दालमंडी क्षेत्र में जिला प्रशासन के डीआईजी शिवहरि मीणा के नेतृत्व ने रूट मार्च निकाला गया। यह रूट मार्च चौक, दालमंडी स़े नई सड़क तक होता हुआ काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर तक निकाला गया। शहर में सुरक्षा व्यवस्था के चांक-चौबंद बदोबस्त को देखते हुए पुलिस टीम ने खुद पैदल मार्च किया और सभी जगाहों की बारीकी से जाँच की।
इस दौरान प्रमुख रूप से डीआईजी शिवहरि मीणा, एडीसीपी सरवरणन टी, दशाश्वमेध एएसपी अतुल अंजान त्रिपाठी, थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा सहित दर्जनों पुलिस एवं पीएसी बल चलते नजर आए।
Varanasi डाग स्क्वायड के साथ नजर आई पुलिस की टीम
वहीं मीडिया से बातचीत में डीआईजी शिवहरि मीणा ने बताया कि आज वाराणसी (Varanasi) में हम लोगो ने रूट मार्च किया हैं जो दालमंडी, नई सड़क से लेकर घाटों तक निकाला गया हैं। इस विशेष चेकिंग अभियान में हम लोगों ने बस अड्डों, स्टेशनों समेत विभिन्न घाटों और विभिन्न धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्क्था सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया गया है। साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर के 200 मीटर के दायरे में डाग स्क्वायड के साथ यह अभियान सुरक्षा के दृष्टिगत और जुमे की नमाज को देखते हुए चलाया गया।
उन्होंने आगे कहा कि दालमंडी (Varanasi) में जो कार्यवाही हो रही हैं, उसमें पुलिस प्रशासन निरंतर निगरानी रख रही है और वहां के लोगों से बात-चीत कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जो भी आपत्तियां हैं उनका निस्तारण किया जा रहा हैं। साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया सेल द्वारा निगरानी रखी जा रही है।

