Varanasi: डाफी क्षेत्र में हाईवे पर बैरियर के पास एक व्यापारी की कार का साइड मिरर लंका थाने के सिपाही को हल्के से छू जाने के बाद विवाद हो गया। आरोप है कि सिपाही ने व्यापारी को कार से खींचकर पुलिस चौकी में ले जाकर बुरी तरह पीटा। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस आयुक्त से शिकायत कर आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायत मिलने के बाद डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को आरोपी सिपाही विमल कुमार को निलंबित कर दिया।
Varanasi: साइड मिरर छूने पर सिपाही ने व्यापारी को घसीटा
भीटी, रामनगर निवासी व्यापारी रविशंकर वर्मा के मुताबिक, वह सोमवार दोपहर अपनी पत्नी, बहन, तीन साल की बेटी और तीन माह के बेटे के साथ बीएचयू के सीर गेट की ओर जा रहे थे। डाफी में हाईवे (varanasi) पर बैरियर के पास उनकी कार की गति लगभग पांच किमी प्रति घंटा थी, जब कार का साइड मिरर वहां साइड मिरर छूने पर सिपाही ने व्यापारी को घसीटाखड़े सिपाही विमल कुमार को हल्के से छू गया।
इस पर सिपाही ने गाली-गलौज करते हुए कार का शीशा पीटना शुरू कर दिया। जब व्यापारी ने गाड़ी रोकी, तो सिपाही ने उन्हें कॉलर पकड़कर नीचे खींच लिया और चौकी में ले जाकर बुरी तरह पीटा। व्यापारी ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने कहा कि आम नागरिकों के साथ पुलिसकर्मियों का अनुशासनहीन व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।