Varanasi Politics: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के वोटबैंक में सेंधमारी की है। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र स्थित रोहनिया बीजेपी कार्यालय पर लगभग 50 यादव समाज के लोगों ने सपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया।
पीएम मोदी के विकास कार्यों व उनकी नीतियों से प्रभावित होकर यादव समाज के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी को सदस्य विधानपरिषद व बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय राज यादव ने रोहनिया स्थित बीजेपी कार्यालय पर सदस्यता दिलाई। बीजेपी की सदस्यता पाने वाले सभी यादव सिर गोवर्धनपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

Varanasi Politics: यादवों का गढ़ माना जाता है सिर गोवर्धनपुर
गौरतलब है कि वाराणसी में सिर गोवर्धनपुर क्षेत्र यादवों का गढ़ माना जाता है और यहां समाजवादी पार्टी का बड़ा वोट बैंक माना जाता है। ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में सपा के वोट में सेंधमारी बनारस में सियासी उथल पुथल मचा सकती है।