Varanasi: वाराणसी एक बार फिर देह व्यापार का काला खेल बेनकाब हुआ है। भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चितईपुर इलाके के एक पॉश कॉलोनी के एक गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे इस धंधे का छापेमारी कर पर्दाफाश किया। यहां होमस्टे का बोर्ड लगाकर ऑनलाइन बुकिंग के जरिए कारोबार किया जा रहा था।
Varanasi: 17 लोग गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस में 9 महिलाएं, 2 ग्राहक और 5 कर्मचारी पकड़े गए। पुलिस (Varanasi) ने मौके से गेस्ट हाउस मालिक को भी हिरासत में ले लिया। कुल मिलाकर 17 लोग गिरफ्तार हुए। तलाशी में पुलिस को अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों एक ग्राहक से विवाद के बाद पुलिस को इस गेस्ट हाउस में चल रहे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। जांच के बाद एसीपी की टीम ने दबिश दी और अंदर का नजारा चौंकाने वाला निकला। कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले।
पुलिस का कहना है कि इस रैकेट में अच्छे घरों की महिलाएं और छात्राएं भी शामिल थीं। यहां तक कि बड़े संस्थानों (Varanasi) से जुड़े युवक ग्राहक के तौर पर आते थे। पुलिस ने बताया कि बीते एक महीने में शहर के विभिन्न इलाकों में 50 से अधिक जगहों पर छापेमारी कर 150 से ज्यादा युवक-युवतियां पकड़े जा चुके हैं।
फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।