Varanasi: सारनाथ पुलिस ने बुधवार को एक अपार्टमेंट में चल रहे अवैध स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। एसीपी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में तीन महिलाओं समेत एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया, वहीं मौके से भागने की कोशिश कर रहे संचालक को भी दबोच लिया गया।
Varanasi: छापेमारी में चौंकाने वाला नजारा
स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पुलिस ने टड़िया चकबीही स्थित एस. आर्यन कॉलोनी (Varanasi) के दूसरे तल पर छापा मारा। अंदर का नजारा चौंकाने वाला था—कमरों को अंधेरे में रखा गया था और अलग-अलग पार्टीशन बनाकर ग्राहकों को अंदर भेजा जाता था। छापे के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्रियां भी जब्त की।
थानाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि स्पा सेंटर की आड़ में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। गिरफ्तार संचालक, संचालिका और अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।