Varanasi के राजघाट पुल के मरम्मत कार्य दुबारा चालु होने वाला है। जिसके चलते पुल पर सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। हांलाकि पैदल यात्री जा सकते हैं। वहीं मरम्मत का कार्य 24 दिसम्बर से 13 जनवरी तक चलेगा। इसके चलते 21 दिनों तक रुकावट बनी रहेंगी।
बाइक के प्रतिबंध का फैसला
आपको बताते चलें कि इससे पहले भी मरम्मत के लिए पुल (Varanasi) को 20 दिसम्बर को बंद किया गया था, लेकिन अत्यधिक यातायात दबाव के चलते दोपहर के बाद इसे खोल दिया गया। कई राउंड बैठकों के बाद ट्रैफिक और पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुल पर बाइक को भी प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है।
वहीं वाराणसी (Varanasi) का 137 साल पुराने मालवीय ब्रिज (राजघाट पुल) ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट के मरम्मत के कार्य को कराने के लिए पीडब्ल्यूडी ने रेलवे से बातचीत के बाद 25 दिन का ब्लॉक लिया था। हांलाकि ब्लॉक सफल नही हो पाया और काम रुक गया। ऐसे में एक बार फिर ट्रैफिक विभाग ने 24 दिसम्बर से ब्लॉक का एलन किया है। साथ ही इस बार बाइक को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Varanasi:अत्यधिक यातायात दबाव
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार ने बताया – अत्यधिक बाइक और पैदल आवाजाही की वजह से पीडब्ल्यूडी को 20 दिसंबर को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ी और यातायात का भी अत्यधिक दबाव हो गया। ऐसे में डायवर्जन और प्रतिबन्ध को कैंसिल कर दिया गया था।
वहीं पीडब्ल्यूडी और ट्रैफिक विभाग और सिविल पुलिस की बैठक और मंत्रणा के बाद पुल पर अब बाइक को भी प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया है। बाइक भी अब सामने घाट पुल से वाराणसी शहर में प्रवेश कर पाएगी।

