Varanasi chaubepur: क्षेत्र के बभनपुरा रिंग रोड स्थित गंगा पुल के पास मंगलवार देर रात पशु तस्करी का एक गंभीर मामला सामने आया। मेटाडोर और पिकअप वाहन की आमने–सामने हुई जोरदार टक्कर में दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गायें गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों के पैर टूटने की सूचना है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन में पांच गायों को बेहद क्रूरता के साथ ठूंस–ठूंसकर भरा गया था। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण पिकअप वाहन सामने से आ रहे मेटाडोर से टकरा गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पशु सड़क पर जा गिरे और मौके पर अफरा–तफरी मच गई।हादसे के बाद पिकअप वाहन चालक और उसके साथी, जो पशु तस्करी में संलिप्त बताए जा रहे हैं, मौके से फरार हो गए। घटना (Varanasi) की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान द्वारा पशु विभाग के शैलेश सिंह को बुलाया गया, जिनकी देखरेख में शेष घायल गौवंशों का उपचार कराया गया।पशुओं की दुर्दशा देखकर आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।
Varanasi: आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने रिंग रोड पर चक्काजाम कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित रहा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस मार्ग से आए दिन पशु तस्करी होती है, लेकिन प्रशासन (Varanasi) ठोस कार्रवाई नहीं करता। उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी, पशु तस्करी पर सख्त रोक और घायल पशुओं के समुचित इलाज की मांग की।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा–बुझाकर जाम खुलवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।
घायल पशुओं को पशु चिकित्सकों (Varanasi) की मदद से उपचार के लिए भेजा गया।पुलिस का कहना है कि फरार वाहन चालकों की तलाश की जा रही है और मामले में पशु क्रूरता अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस घटना के बाद पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगेगा और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।

