धर्म और आध्यात्मिक काशी में वाराणसी [varanasi] के सांसद नरेंद्र मोदी को विजय दिलाने के साथ ही भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर ISKA आश्रम में पूजन-हवन किया गया। 11 दिनों से चल रहे इस अनुष्ठान में वैदिक और तांत्रिक विधि से पूजा की गई और इसके पूर्ण होने पर हवन किया गया।
varanasi: एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने हवन में दी पूर्णाहुति
वैदिक और तांत्रिक मन्त्रो प्रज्वलित हवन कुंड में आहुति दी गई। जिसमें काशी [varanasi] के विद्वान ब्राह्मण और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने हवन में पूर्णाहुति डालकर इस अनुष्ठान को संपन्न कराया। वहीं इस अनुष्ठान में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने [varanasi] बताया कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के कैंट विधानसभा में इस तरह का अनुष्ठान इसीलिए आयोजित किया जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में ऐतिहासिक मतों से विजयी हो और भारत एक बार फिर विश्व गुरु बने।

वहीं पंडित हरेंद्र उपाध्याय ज्योतिष आचार्य का कहना रहा कि 11 दोनों का यह अनुष्ठान आज पूर्ण हुआ है इस अनुष्ठान में वैदिक और तांत्रिक विधि से पूजन किया गया। इसकी पूर्णाहुति के दिन भाजपा के जिलाअध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा शामिल हुए। इसके साथ ही आगामी 13 तारीख को वाराणसी [varanasi] में प्रधानमंत्री का रोड शो सफल हो और वह पुनः देश के प्रधानमंत्री बने, इसकी कामना की गई।
Comments 1