Varanasi: मंडुआडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी इलाके में सोमवार की देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में चल रही चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार संदिग्धों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया, लेकिन खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा। घायल बदमाश की पहचान कुख्यात चोर व लुटेरे सनी धराकर के रूप में हुई है, जो रमद्दतपुर, लालपुर का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सनी के खिलाफ वाराणसी (Varanasi) कमिश्नरेट के लालपुर, शिवपुर, कैंट, सिगरा, सारनाथ समेत कई थानों में चोरी और लूट के 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Varanasi: पुलिस कस्टडी में घायल का चल रहा इलाज
बताया जा रहा है कि सनी धराकर हाल ही में मंडुआडीह के नाथुपुर क्षेत्र में हुई चोरी की एक बड़ी वारदात में भी वांछित था। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते वह अब पुलिस की गिरफ्त में है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस (Varanasi) ने फरार बदमाश की तलाश के लिए इलाके में सघन कांबिंग शुरू कर दी है। वहीं, मंडुआडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय द्वारा दिखाई गई बहादुरी की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि शहर में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं के पीछे सनी का ही हाथ था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई अन्य मामलों की गुत्थियां सुलझाने में मदद मिलेगी।