Varanasi Route Diversion: लंका के मालवीय चौराहे पर बढ़ते वाहन दबाव को नियंत्रित करने के लिए लंका पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार कर लागू कर दिया। इस नए ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली का पहले दिन का ट्रायल सफल रहा। नरिया से लंका मालवीय चौराहा आने वाले वाहनों को रश्मिनगर मोड़ से वी-टू मॉल के पास होकर गुजरने का निर्देश दिया गया। इसके बाद ये वाहन रविदास गेट चौराहे से होते हुए लंका चौराहा पहुंच रहे हैं। इस परिवर्तन से यातायात सुगम हुआ और जाम की समस्या में कमी देखी गई।
Varanasi Route Diversion: चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
पुलिस ने इस व्यवस्था को अब रोजाना लागू करने का फैसला किया है। सोमवार को लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने रश्मिनगर कॉलोनी मोड़ से वी-टू मॉल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान (Varanasi Route Diversion) चलाया। सड़क पर अव्यवस्था फैला रहे ठेले, गुमटी और स्टॉल को हटाते हुए लोगों को चेतावनी दी गई कि दोबारा सड़क पर कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रश्मिनगर मोड़ पर प्रज्ञा हॉस्पिटल के सामने खड़े अवैध वाहनों का चालान काटा गया और अस्पताल प्रबंधन को स्पष्ट हिदायत दी गई कि सड़क (Varanasi Route Diversion) पर कोई अतिक्रमण न होने दें। यदि ऐसा दोबारा पाया गया तो कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे।
इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि डायवर्जन प्लान से मालवीय चौराहे पर वाहनों का दबाव काफी हद तक कम हो गया है, जिससे यातायात सामान्य और सुगम हो गया है। इस नई व्यवस्था को नियमित रूप से जारी रखा जाएगा।
Comments 1