Varanasi: मकर संक्रांति के अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस और यातायात विभाग ने 100 घंटे का विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है। 13 जनवरी रात 12 बजे से 17 जनवरी तक यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी। इस दौरान 40 लाख से अधिक पर्यटकों के काशी आने की संभावना है।
काशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव मंदिर और गंगा घाटों (Varanasi) की ओर जाने वाले मार्गों पर विशेष बैरिकेडिंग की गई है। संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है, जबकि शहर के कई इलाकों को नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है।
नो व्हीकल ज़ोन
- गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट: किसी भी प्रकार के वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।
- मैदागिन से चौक और गोदौलिया: यहां के सभी मार्ग पूरी तरह से वाहनों के लिए बंद रहेंगे।
- नमो घाट, अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट: इन सड़कों पर भी वाहनों का प्रवेश (Varanasi) प्रतिबंधित रहेगा।
Varanasi: डायवर्जन रूट
- बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा: चार और तीन पहिया वाहनों को रवींद्रपुरी की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- ब्रॉडवे होटल तिराहा: वाहनों को विजया तिराहा और अन्य वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
- भेलूपुर चौराहा: सोनारपुरा और रामापुरा की ओर जाने वाले वाहनों को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
पार्किंग की व्यवस्था
- गोदौलिया: दोपहिया वाहनों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- मैदागिन: टाउनहॉल पार्किंग में चार पहिया वाहन पार्क किए जाएंगे।
- भदऊ चुंगी और सूजाबाद: बाहरी इलाकों से आने वाले वाहनों (Varanasi) को मैदानों में पार्क कराया जाएगा।
36 स्थानों पर बैरियर
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि 36 स्थानों (Varanasi) पर बैरियर लगाए गए हैं ताकि जाम की स्थिति न बने। प्रमुख मंदिरों, गंगा घाटों और पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
सारनाथ, काशी विश्वनाथ धाम, कालभैरव मंदिर और गंगा घाटों (Varanasi) पर पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है। सभी एसीपी, थाना प्रभारी, और चौकी प्रभारियों को भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों पर सख्त निर्देश दिए गए हैं।
Comments 1