Varanasi Route Diversion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के वाराणसी आगमन को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र शहर के कई प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। निर्धारित समय पर इन मार्गों से वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
Varanasi Route Diversion: इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन
- बाबतपुर चौकी चौराहा : शहर में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा, उन्हें बड़ागांव थाने की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- हरहुआ फ्लाईओवर : किसी भी वाहन की आवाजाही नहीं होगी।
- व्यास मोड़ व भेलखा मोड़ तिराहा : यहां से हरहुआ की ओर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी।
- वाजिदपुर चौराहा : वाहनों को हरहुआ चौराहे की ओर जाने से रोका जाएगा।
- गिलट बाजार तिराहा : वाहनों को भोजूबीर या तरना की ओर न भेजकर, सेंट्रल जेल रोड या शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- भोजूबीर तिराहा : यहां से सर्किट हाउस या गिलट बाजार चौकी की ओर वाहनों का आवागमन नहीं होगा, उन्हें अर्दली बाजार की तरफ मोड़ा जाएगा।
- गोलघर कचहरी : यहां से सर्किट हाउस की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा, आंबेडकर चौराहे और अर्दली बाजार की ओर डायवर्ट (Varanasi Route Diversion) किया जाएगा।
- जेपी मेहता तिराहा : दैत्रावीर और भोजूबीर तिराहा की ओर वाहनों को जाने से रोका जाएगा, इन्हें सेंट्रल जेल रोड की ओर मोड़ा जाएगा।
- आंबेडकर चौराहा : यहां से जेपी मेहता कॉलेज तिराहे की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा, गोलघर कचहरी की ओर भेजा जाएगा।
- जेएचवी तिराहा : आशियाना तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को छावनी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- मिंट हाउस : यहां से आशियाना तिराहा की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा, इन्हें इंडिया होटल चौराहे की तरफ भेजा जाएगा।
- इंडिया होटल चौराहा : होटल ताज की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा और जेएचवी तिराहे की ओर मोड़ा जाएगा।
- नदेसर तिराहा : यहां से होटल ताज की ओर वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी।
प्रशासन (Varanasi Route Diversion) ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से इन मार्गों पर न जाएं और डायवर्जन के दौरान वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें। पुलिस बल को जगह-जगह तैनात किया गया है ताकि किसी भी स्थिति में यातायात सुचारु बना रहे।