वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का आज शुक्रवार को वाराणसी आगमन है। जिसे देखते हुए शहर के कई मागों पर यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन कर रखा है। यह रूट डायवर्जन सुबह 7 बजे से लेकर सीएम के कार्यक्रम के समाप्ति तक रहेगा। इस दौरान शहर के कई जगह रूट डायवर्जन और नो इंट्री रहेगी।
कहां-कहां होगा रूट डायवर्जन
गोदौलिया से मैदागिन के बीच किसी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे। इन वाहनों को रामापुरा से नई सड़क से लहुराबीर निकाला जाएगा। वहीं, मैदागिन से कबीरचौरा के रास्ते लहुराबीर होकर तेलियाबाग अपराह्न तीन बजे तक नहीं जा सकेंगे।
पुलिस लाइन से सर्किट हाउस की ओर तरफ वाहनों के आने जाने पर प्रतिबन्ध रहेगा। सुबह से दोपहर 2 बजे तक सिगरा से गुरुबाग, कमच्छा और लंका, नरिया, सामनेघाट, रविदास घाट तक चार पहिया और तीन पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
गोदौलिया से लेकर मैदागिन के बीच रास्तें में रात 11 बजे तक नो व्हीकल जोन घोषित करने का निर्णय लिया गया है। सीएम के भ्रमण को देखते हुए गिलट बाजार से तरना व भोजूबीर की ओर वाहनों के जाने पर प्रतिबन्ध रहेगा वहीं भोजूबीर तिराहा से कोई भी वाहन को सर्किट हाउस, गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं पर भी प्रतिबन्ध रहेगा। इन सभी वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जो पुलिस लाइन चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को एलटी कालेज रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
पुलिस लाइन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को पांडेयपुर चौराहा, अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
अंधरापुल से किसी भी वाहन को चौकाघाट चौराहा नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। जो नदेसर, कचहरी होकर जाएंगे। तेलियाबाग से मरी माई की तरफ से मलदहिया होते हुए चार पहिया वाहन सिगरा रुद्राक्ष की तरफ नहीं जा सकेंगे।