Varanasi: सारनाथ के प्रसिद्ध धमेख स्तूप पर आयोजित लाइट एंड साउंड शो के समय में बदलाव किया गया है। अब यह शो शाम 7 बजे से 7:30 बजे तक चलेगा, जबकि पहले इसका समय शाम 6:30 से 7 बजे तक था। शो देखने के इच्छुक पर्यटकों को शाम 6:30 बजे से प्रवेश दिया जाएगा।
Varanasi: अब 6:30 बजे से मिल सकेगा प्रवेश
पर्यटन उपनिदेशक आर. के. रावत ने जानकारी दी कि नए समय के अनुसार पर्यटकों को अब 6:30 बजे से प्रवेश मिल सकेगा। इससे पहले निर्धारित समय से पहले एंट्री (Varanasi) की सुविधा नहीं थी, जिससे कभी-कभी दर्शकों को असुविधा होती थी।
भगवान बुद्ध के जीवन वृत्तांत पर आधारित यह शो देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। इस शो में प्रकाश और ध्वनि के माध्यम से बुद्ध के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया जाता है।
Comments 1