Varanasi: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के भारी पलट प्रवाह के चलते वाराणसी में स्कूलों की छुट्टियां फिर से बढ़ा दी गई हैं। हालांकि, इस दौरान 14 फरवरी तक 1 से 8 तक की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बढ़ती भीड़ और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया है।
विद्यालयों में प्रशासनिक कार्य होंगे जारी
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विद्यालयों में सभी प्रकार के प्रशासनिक कार्य जारी रहेंगे, लेकिन छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।
Varanasi: ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को छूट
शहर के स्कूलों को 14 फरवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को अपनी सुविधानुसार संचालन का निर्णय लेने की छूट दी गई है।
आगामी आदेश तक ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर
शिक्षा विभाग का कहना है कि भीड़ और यातायात की स्थिति को देखते हुए आगे भी छुट्टियां बढ़ सकती हैं। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।