Varanasi: लंका थाना क्षेत्र में कामधेनु अपार्टमेंट के सामने एक तेज़ रफ्तार मिनी बस ने सड़क पर चल रहे स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी, जिस पर लंका थाने की टीम मौके पर पहुंची और घायल को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
घायल छात्र की पहचान नितिन (18 वर्ष), पुत्र संतोष सिंह, निवासी खुर्भुजा गांव, थाना बबुरी, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। नितिन इस समय वाराणसी के प्रतिष्ठित सेंट्रल हिंदू स्कूल (सीएचएस) में इंटरमीडिएट का छात्र है और साथ ही वह जीआरएस कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मिनी बस (नंबर HR 55AC1603) अनियंत्रित अवस्था में चल रही थी और स्कूटी (नंबर UP 67AM 7226) को सीधी टक्कर मारते हुए काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्र के शरीर पर गहरी चोटें आईं, जिसे देख स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए।
Varanasi: पुलिस ने परिजनों को बुलाया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नितिन के परिजनों को सूचित किया, जो तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। इस बीच, पुलिस ने छात्र की स्कूटी को सुरक्षा के लिहाज़ से थाने में रखवा दिया है और दुर्घटनाग्रस्त मिनी बस को बीएचयू चौकी पर खड़ा कराया गया है।
हादसे के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। फिलहाल पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे के पीछे चालक की लापरवाही थी या वाहन में कोई तकनीकी खराबी।