Varanasi Security: महादेव की नगरी काशी में मकर संक्रांति का उत्साह में लोग रमे नजर आ रहे हैं। वाराणसी में सोमवार की सुबह जबरदस्त ठंड व शीतलहर के बावजूद आस्थावानों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इसी बीच मकर संक्रांति के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त किया। इस दौरान उनके साथ डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी अवधेश कुमार पांडे, थाना चौक प्रभारी व कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस कमिश्नर ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि काशी में आज मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए पुलिस अधिकारी घाटों पर निरीक्षण कर रहे हैं।

Varanasi Security: मकर संक्रांति पर घाटों पर उमड़ी जबरदस्त भीड़
शांति और सौहार्द से मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान करने का सिलसिला चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। घाटों पर पुलिस टीम, एनडीआरएफ जल पुलिस समेत कई टीमों को यहां पर लगाया गया है। किसी भी श्रद्धालु को अगर कोई दिक्कत हो, तो वह नजदीकी थाने में आकर शिकायत या कोई भी मदद ले सकता है।