Varanasi: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका पुरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष जमकर हमला बोला।
Varanasi: सियासत तो पीढ़ी में मिली लेकिन संस्कार नहीं- केशव मौर्य
अखिलेश यादव के बयानों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि 2027 क्या 2047 तक उनकी सरकार नहीं बनने वाली है और उनको यह बात पता चल गई है, इसीलिए वह बौखलाए हुए हैं। उनको इस बात का पता ही नही रहता है कि वह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं, एक सांसद है और एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है तो मुझे यह कहना तो नहीं चाहिए लेकिन उनका बयान (Varanasi) ऐसा रहता है जैसे एक गली चौराहे पर जो लोग लड़ते है उस प्रकार का बयान वह सार्वजानिक मंच से देते हैं, उन्हें सियासत तो पीढ़ी में मिली लेकिन संस्कार नहीं मिल पाया।
वहीं सपा सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए डिप्टी सीएम केशव ने कहा कि इस प्रकार का बयान देने के लिए उन्हें जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही करणी सेना (Varanasi) को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग करणी सेना के नाम पर माहौल खराब करने का काम करेंगे उनपर सरकार एक्शन लेगी और जो जलाकर मार देने वाली बात कर रहे वो लोग सपा द्वारा भेजे गए लोग है।