Varanasi: दालमंडी में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई जारी है , तीन मंजिला मकान को जमींदोज करने के लिए लगातार हथौड़े आवाज गूंज रही है , इस इमारत में 14 दुकानदार रहें , जिन्हें सबसे पहले खाली कराया और दुकानों पर पीडब्ल्यूडी ने अपना ताला जड़ा , रविवार की शाम से इस भवन पर हथौड़ा चलना शुरू किया गया और लगातार मजदूरों को लगाकर युद्धस्तर पर इस मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है।

आस पास की सभी दुकानें बंद
वहीं भवन के आसपास की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं , लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानों पर ताले लगे हुए हैं , सुरक्षा के दृष्टि से दुकानों को बंद कराया गया है , ताकि (Varanasi) ध्वस्तीकरण के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना न हो , पुलिस बल ने चारों तरफ़ बेरिकेडिंग कर रखी है , ताकि आवाजाही पर रोक लगाई जा सके।

Varanasi 17.5 मीटर चौड़ा होगा मार्ग
बताते चलें कि दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर जो योजना है उस योजना के अंतर्गत साढ़े सत्रह मीटर यह मार्ग चौड़ा किया जाएगा , नई सड़क से लेकर विश्वनाथ मार्ग तक सुगम यातायात के लिए यह चौड़ीकरण योजना लाई गई है , जिसके अंर्तगत मुआवजा देने के बाद पीडब्ल्यूडी इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी की जो अब तक चालू है।

इसको लेकर, एसीपी दशाश्वमेध शुभम कुमार सिंह (Varanasi) ने बताया कि जिन मकानों पे लीगल प्रोसेस की प्रक्रिया पूरी हो गई है, उसी को फॉलो करते हुए धवास्तीकरण की प्रक्रिया की गई है। साथ ही सुरक्षा की अनार्गत लोगो को छती न हो, इसको देखते हुए दोनों तरफ बैरियर लगाकर ध्वस्तीकरण किया जा रहा है।

