Varanasi: दालमंडी चौडीकरण का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। जहां एक ओर सीएम योगी के आदेश के बाद से चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर दालमंडी के व्यापारियों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। कभी हाथ पर काली पट्टी बांधकर तो कभी मकान के बाहर धरना देकर। वहीं इस मामले को लेकर कुछ ऐसे भी लोग है जो अपनी राजनितिक रोटियां सेंकने में लगे है।

इसी बीच शुक्रवार को प्रशासन ने इसपर कड़ा एक्शन लिया और पुलिस पर दबाव बनाने, दालमंडी (Varanasi) में सड़क चौड़ीकरण योजना में बाधा बनने के आरोप में सपा के पूर्व महानगर सचिव इमरान अहमद उर्फ बबलू को चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Varanasi: बंदी का दिखा मिला-जुला असर
इस गिरफ्तारी के बाद से लोगों में भी भारी विरोध देखने को मिल रहा है। दालमंडी के व्यापारियों ने शनिवार को इमरान अहमद की गिरफ्तारी के विरोध में अपनी-अपनी दुकाने बंद रखी लेकिन इसमें भी मिला-जुला असर देखने को मिला। जहाँ एक तरफ नई सड़क से लेकर मुसाफिरखाना (Varanasi) तक सभी दुकाने बंद नजर आई तो वहीं दूसरी तरफ मुसाफिरखाना के दूसरे तरफ चौक तक की सभी दुकाने खुली रही। हालांकि दोपहर बाद व्यापार मंडल के आवाहन पर नई सड़क की ओर की बंद सभी दुकानें भी खुल गई और मार्केट सुचारू रूप से चलने लगा।

बताते चलें कि इमरान अहमद के गिरफ्तारी के विरोध में सपा महानगर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शुक्रवार को ही चौक थाना पहुंच गए। पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन किसी की नहीं चली। दो दिन पहले चौड़ीकरण योजना (Varanasi) में बाधा पहुंचाने के आरोप में इमरान उर्फ बबलू, मो. सलीम के साथ 30 अज्ञात पर वीडीए के जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति ने चौक थाने में केस दर्ज कराया था। उसके बाद भी इमरान के द्वारा लगातार विरोध और भडकाने का प्रयास किया जा रहा था, जिसको देखने हुए पुलिस उन्हें गिरफ्तार करते हुए बीच बाजार से बाइक पर बैठकर अपने साथ ले गई। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।




