Varanasi: मदनपुरा स्थित सैकड़ो साल पुराने बन्द प्राचीन मंदिर का कपाट बुधवार को खोल दिया गया है। पुलिस अधिकारीयों की मौजूदगी में मंदिर का ताला खोला गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स की तैनाती नजर आई। पुलिस द्वारा इस दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे। वहीं सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच प्रशासन ने मंदिर खुलवाया।

गंगाजल से मंदिर का किया गया शुद्धिकरण
इस दौरान सनातन रक्षा दल के सदस्य और अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। वहीं मंदिर खुलने के बाद सभी लोगों ने हर-हर महादेव के नारे लगाये और सभी का उत्साह देखते बन रहा था। जब मंदिर का ताला खुला और कपाट खोले गए तो देखा गया कि मंदिर के अन्दर पूरी मिट्टी भरी थी और इसके साथ ही मंदिर (Varanasi) के अन्दर तीन खण्डित शिवलिंग भी मिले है। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों को मंदिर के साफ़-सफाई के कार्य में लगाया गया। मंदिर की साफ़-सफाई करने के बाद गंगा जल से पुरे मंदिर परिसर में छिड़काव करके उसका शुद्धिकरण कर दिया गया है। वहीं अधिकारीयों का कहना है कि अब आगे पूजा-पाठ से सम्बंधित निर्णय लिए जायेंगे।

पुलिस अधिकारीयों की तैनाती में खुला मंदिर का कपाट
एडीसीपी काशी जोन टी सरवरणन ने बताया कि मदनपुरा में पुराना बंद मंदिर मिला, जो काफी सालों से बंद था। उसका आज ताला तोडा गया है और अब अन्दर साफ़-सफाई की जा रही है। सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये गये हैं और चारों तरफ फ़ोर्स तैनात की गयी है।

एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने कहा कि मंदिर खोल दिया गया है। इसमें किसी का विरोध नही था। सभी के सहमति के साथ आराम से यह कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि पूजा पाठ से भी सम्बंधित निर्णय (Varanasi) जल्दी ही एक से दो दिन के अन्दर लिया जायेगा। फिलहाल मंदिर में बहुत ज्यादा मिटटी भर गयी है जिसे हटाया जा रहा है। मंदिर का ताला खोलकर वहां नगर निगम के कर्मचारी सफाई कर रहे हैं।

14 जवनरी के बाद शुभ मुहूर्त में होगी आगे की प्रक्रिया
सनातन रक्षक दल के अजय शर्मा ने बताया कि सिद्धेश्वर महादेव का मंदिर खुल गया है और साफ़ सफाई चल रही है। 14 जनवरी के बाद शुभ मुहूर्त में शिखर का मरम्मत कराने के बाद पुनः प्राण प्रतिष्ठा होगी। मंदिर (Varanasi) खुलने पर क्या मिला इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल तो तीन शिवलिंग मिले हैं, जो खंडित हैं। अभी सफाई जारी है और भी शिवलिंग मिलने की सम्भावना है और अंदर एक काली जी का भी मंदिर है देखिये क्या-क्या मिलता है।

विश्व हिन्दू परिषद् के महानगर अध्यक्ष राजेश मिश्र ने कहा कि मंदिर खुल गया है। तीन खंडित शिवलिंग मिले हैं लेकिन उनका जलाभिषेक करने का कोई फयदा नहीं है। हालाँकि अभी इसपर निर्णय लिया जायेगा। साफ़-सफाई की जा रही है। आगे इसके बाद अन्य मामलों पर बात होगी।

सभी लोगों ने जताई पूर्ण सहमति
स्थानीय निवासी रीना पात्रों ने कहा कि इससे पहले जब हमें पट चला कि यहाँ मंदिर है तो हमने शंखनाद किया था और आज मंदिर (Varanasi) खुल गया है। हम सभी बहुत खुश है। यहाँ के लोगों के समर्थन में मंदिर को खोला गया है। हम सभी ने मिलकर यह काम किया है और मिल कर ही भाईचारे के साथ रहेंगे।

बताते चलें कि इस दौरान माहौल शांतिपूर्ण बना रहा। सभी समुदाय के लोगों की मौजूदगी देखने को मिली। इसके साथ ही पुलिस अधिकारीयों (Varanasi) के निगरानी में मंदिर का कपाट खोलकर साफ़-सफाई कराई जा रही है।
Comments 1