Varanasi: वाराणसी पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। लंका थाना पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक से 320 पेटी अवैध शराब जब्त करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कुल मात्रा 2949 बीएल है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। इ
Varanasi: कैसे पकड़ी गई अवैध शराब की यह खेप?
28 फरवरी 2025 को लंका थाना पुलिस की टीम नेत्रोदय अस्पताल के पास नेशनल हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, एक डीसीएम ट्रक संख्या UP16GT5012 को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक ने ट्रक मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया।
जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसमें 320 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुई। इसमें 128 पेटी मेक डावल्स न01 ब्रांड की 750 एमएल बोतल, 69 पेटी हाफ (375 एमएल), 89 पेटी क्वार्टर (180 एमएल) और 34 पेटी बीयर (500 एमएल) शामिल थी। इस अवैध शराब की कुल कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई।
गिरफ्तार आरोपी ने कबूला तस्करी का जुर्म
पुलिस ने मौके से ट्रक चालक आलोक (पुत्र अवधेश कुमार, निवासी मैनपुरी, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को कबूल करते हुए बताया कि वह अपने ट्रक मालिक के साथ मिलकर शराब की तस्करी करता था। आरोपी ने बताया कि हम पंजाब से शराब खरीदकर बिहार ले जाते हैं, जहां शराबबंदी के कारण इसे ऊँचे दामों पर बेचा जाता है। इससे हमें मोटा मुनाफा होता है। आरोपी ने यह भी बताया कि शराब तस्करी का यह काम लंबे समय से चल रहा था। हर बार अलग-अलग मार्गों से गाड़ियों में शराब भरकर बिहार पहुंचाया जाता था। लेकिन इस बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
शराबबंदी के बावजूद बिहार में जारी है तस्करी
बिहार में शराबबंदी के कारण वहां अवैध शराब की तस्करी लगातार बढ़ रही है। तस्कर उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों से शराब खरीदकर चोरी-छिपे बिहार ले जाते हैं और वहाँ ऊँचे दामों पर बेचते हैं। इस घटना से साफ है कि शराब माफिया पुलिस की सख्ती के बावजूद नए-नए रास्तों से तस्करी करने में लगे हुए हैं।