Varanasi: मंडुवाडीह पुलिस ने चक्रव्यूह ऑपरेशन के तहत वन्य जीव तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 430 जीवित कछुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। शनिवार सुबह करीब 5:45 बजे लहरतारा फ्लाईओवर के गेट नंबर 4 के पास से यह गिरफ्तारी हुई।
Varanasi: लखनऊ का रहने वाला है तस्कर
थानाध्यक्ष मंडुवाडीह भरत उपाध्याय और लहरतारा चौकी प्रभारी पवन कुमार यादव अपनी टीम, जिसमें हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सरोज और कांस्टेबल अवधेश कुमार शामिल थे, के साथ रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से कछुए लेकर झारखंड जाने की तैयारी में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापा मारा और आरोपी रवींद्र कुमार उर्फ रवन (28 वर्ष), निवासी बख्तियार नगर, मलिहाबाद, लखनऊ को गिरफ्तार किया
पूछताछ में कबूला अपराध
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव के आसपास के तालाबों और पोखरों से कछुए इकट्ठा करता था। जब पर्याप्त मात्रा में कछुए एकत्र हो जाते थे, तो वह उन्हें ऊंचे दामों पर रांची, झारखंड में बेच देता था। आरोपी ने बताया कि वह कछुओं को बेचने के लिए वाराणसी के आलमबाग बस अड्डे से झारखंड जाने की बस का इंतजार कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो बैगों में रखे कुल 430 जीवित कछुए बरामद किए। इन कछुओं की अनुमानित बाजार कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9/39/48/49/51 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से अन्य तस्करी नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।